साथियों
अगर आप घूमने का शौख रखते है तो किसी जगह जाने से पहले अनुमति जरुर ले लेना नही तो आपका भी यही हाल होगा जो ऊपर फोटो में लोगों के साथ हुआ है।
इनका कसूर सिर्फ़ इतना है की ये भारत के एक प्रसिद्ध संस्थान में बिना अनुमति के घूम रहे थे। इसकी सजा इन्हें ये मिली है। शायद इनको मालूम न हो की संस्थान में बिना अनुमति के नही घूम सकते हो। मुझे लगता है की ये शायद बोर्ड पर लिखी बात पढ़ नहीं पा रहे होंगे जिसके कारण ये संस्थान में घूमने के अनुमति नहीं ले पा रहे हो या इनको अनुमति नहीं दी जा रही है। हमें लगता है की संस्थान और कुत्तो को बैठ कर बात कर लेनी चाहिए और ये रोज की परेशानी की दूर करना चाहिए।
Right said deen Dayal
ReplyDelete