Thursday, April 23, 2009

साथियों जन चेतना कला मंच कानपुर के कुछ युवाओं का ग्रुप है जो की नुक्कड़ नाटकों के जरिये समाज को जाग्रतकरने का काम कर रहा है . यह ग्रुप कई सालों से कानपुर और देश के कई शहरों में जाकर नुक्कड़ नाटक कर चुका है।
"सिर्फ़ हँगामा खड़ा करना हमारा मकसद नहीं हमारी कोशिश है की बुनियाद हिलनी चाहिए"