Saturday, August 29, 2009

एक शाम शहीदों के नाम १४ अगस्त

सलाम साथियों
१४ अगस्त को जन चेतना कला मंच ने बच्चों की कुछ प्रयोगितायें करायी जिसमें चित्रकला, सामान्य ज्ञान, कविता पाठ, गीत आदि सब था। करीब १०० बच्चों नें इसमें भाग लिया।

चित्रकला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के कुछ फोटोग्राफ्स।