Friday, July 10, 2009

पुरस्कार वितरण समारोह


जन चेतना कला मंच और शहीद भगत सिंह पुस्तकालय की तरफ़ से २ जुलाई को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता के पुरस्कार प्राप्त करने वाले सबसे बेहतरीन नन्हे चित्रकारों को पुरस्कृत किया गया।






चित्रकला प्रतियोगिता


जन चेतना कला मंच और शहीद भगत सिंह पुस्तकालय की तरफ़ से २ जुलाई को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे पच्चीस बच्चों ने भाग लिया और एक से एक अच्छे चित्र बनाये गए। छोटे बच्चों को किसी भी एक फल का चित्र बनने के लिए दिया गया और ६ से ऊपर के बच्चों को कोई भी एक द्रश्य स्वयं विचार कर बनने के लिए दिया गया। बच्चों ने यहाँ भी आपनी सुंदर कला से हमें परिचित कराया।



a