जन चेतना कला मंच और शहीद भगत सिंह पुस्तकालय की तरफ़ से २ जुलाई को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे पच्चीस बच्चों ने भाग लिया और एक से एक अच्छे चित्र बनाये गए। छोटे बच्चों को किसी भी एक फल का चित्र बनने के लिए दिया गया और ६ से ऊपर के बच्चों को कोई भी एक द्रश्य स्वयं विचार कर बनने के लिए दिया गया। बच्चों ने यहाँ भी आपनी सुंदर कला से हमें परिचित कराया।
a
No comments:
Post a Comment