Sunday, July 12, 2009

२ जुलाई नुकड़ नाटक गड्ढा

साथियों
जुलाई को जन चेतना कला मंच ने नुक्कड़ नाटक " गड्ढा " का मंचन मंधना में किया। गड्ढा नाटक में एक इंसान गड्ढे में गिर जाता है गड्ढे के पास से बहुत से लोग गुजरते है पैर कोई उसकी मदद नही करता है। सरकारी आदमी , पुलिस, आम जनता, समाज सेवक , यहाँ तक की गड्ढे के ऊपर पटरे रख कर नेता जी का मंच बनाया जाता है जब नेता जी को पता चलता है तो नेता जी कहते है की ये तो समाधान है गड्ढे में गरीब, बेरोजगार, आपने हक़ के लिए लड़ने वाली जनता को गिरा कर उसके ऊपर से मिट्टी गिरवा कर पुरे भारत से गरीबी, बेरोजगारी सब दूर कर देते और भारत को विकसित देश बना देते। पुलिस वाला आता है तो निकलने की जगह उसका चालान कर देता। आम जनता भी उसकी मदद नही करती है। समाज सेवक भी उसकी मदद नही करता है और कहता है की उसको पता है समाज सेवा कंहा, कब, और कैसे करना है। करीब ५० लोगो ने नाटक को देखा

No comments:

Post a Comment